मिथिला हिन्दी न्यूज :- पटना राजधानी पटना के आशियाना नगर राम नगरी में आर एस फार्मा का आज भव्य शुभारंभ किया गया। जीवन रक्षक दवाओं के साथ ही साथ इस प्रतिष्ठान ने सभी तरह की जेनेरिक दवाइयों व अन्य मेडिकल उत्पादों को भी घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। संस्थान के प्रमुख नौबतपुर सरासत निवासी नवल किशोर शर्मा,निलेश कुमार, निकेश कुमार ने बताया कि आर एस फार्मा लोगों को फ्री होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराएगा दवाओं के वितरण के लिए उन्होंने हाईटेक व्यवस्था कर रखी है जिस तरह से राजधानी पटना में नकली दवाओं का कारोबार तेजी से फैला है ऐसे में उनका प्रतिष्ठान लोगों को सभी प्रकार की दवाएं उचित मूल्य पर उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है। आर एस फार्मा के प्रमुख प्रमुख निकेश कुमार ने बताया कि करोना काल में सबसे ज्यादा दवाओं का खपत था ऐसे में दवा माफियाओं ने पूरी तरह बाजार पर कब्जा कर रखा था लोगों को मनमाने दामों पर दवाएं बेची जा रही थी जीवन रक्षक दवाओं का कृत्रिम कमी पैदा कर दिया गया था उनके संस्थान के माध्यम से फिलहाल आशियाना नगर इलाके में सभी प्रकार की दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएंगी ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों को फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा प्रदान की जा रही है। संस्थान के शुभारंभ पर युवा समाजसेवी दीपक सिंह योगी जी आलोक कुमार सिंटू और प्रदीप देव शामिल हुए।