मिथिला हिन्दी न्यूज :- इन दिनों बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय चर्चा में है वो इसलिए की वो राजनीति का रास्ता छोड़कर कर धर्मिक हो गए देखा जा की वो प्रवचन सुनाते नजर आ रहे हैं इसी क्रम में अयोध्या के बाद वृंदावन में सावन महीने के पहले दिन से उनका प्रवचन शुरू होने वाला है वृन्दावन में पराशर अध्यात्मिक पीठ में श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे. कथा वाचक डॉ. श्याम सुंदर पराशर के सानिध्य में रविवार तीसरे पहर 3 बजे से शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे.गुप्तेश्वर पांडेय भी 2 दिन पहले से ही वृंदावन जोरदार स्वागत किया गया . इसके पहले उन्होंने श्री राम की नगरी अयोध्या में कथा वाचन किया था. विधानसभा चुनाव के पहले गुप्तेश्वर पांडेय की चर्चा तब बहुत ज्यादा हुई थी जब उन्होंने डीजीपी के पद से इस्तीफा देकर जदयू की सदस्यता ले ली थी।