मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा इलाका के लगभग सात पंचायत में बाढ कि पानी घर में प्रवेश, होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं कोशी नदी के साथ साथ भुतही तिलयुगा नदी में लगातार पानी बढ़ोतरी के कारण खरिक महपतिया द्वा लख गढ़गांव बसिपटी डारह पंचायत में पुरी तरह से बाढ कि पानी से लोग घिरे हुए हैं, वहीं सभी सात पंचायत का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क पुरी तरह से खत्म हो गया है, पिछले एक महीने से हो रही झमाझम बारिश के कारण किसान कि दलहन कि फ़सल पुरी तरह से नष्ट हो गया है जबकि अभी किसान अपने अपने खेतों में धान कि सिंचाई का काम शुरू भी नहीं किया उससे पहले बाढ कि पानी आने से धान कि बिचरा पुरी तरह खत्म हो गया है, वहीं किसानों को अपने अपने मवेशियों का चारा भी खत्म हो गया है, लोग अपने अपने मवेशियों के साथ साथ ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए अपना अपना घर बार भगवान भरोसे छोड़कर कर गांव से निकल पड़े है, वहीं मधेपुर प्रखंड के जानकिनगर तथा खरिक गांव के बीच नदी में सरकारी नांव कि व्यवस्था अभी तक नहीं किया गया है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है, वहीं प्राइवेट नाव के सहारे ही लोग नदी में जान जोखिम में डालकर छोटी-छोटी नांव के सहारे नदी पार कर पा रहे हैं, वहीं प्राइवेट नव चालकों के द्वारा मनमानी ढंग से पैसा वसूल किया जा रहा है,