शराब के भी अनेक रंग हैं साक़ी,कोई पीता है आबाद होकर,तो कोई पीता है बर्बाद होकर…जी हां कुछ इसी शायरी के अंदाज मेंमधुबनी जिले के झंझारपूर बीजेपी जिलाध्यक्ष का जाम छलकाते कथित वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद हड़कंप मच गया । हालाकि इस फोटो का मिथिला हिन्दी न्यूज की सत्यता की पुष्टी नही करता है।
बिहार में शराबबंदी सिर्फ ढकोसला है। व्यवहारिक तौर पर पिछले साढ़े चार वर्षों से यह देखने में आ रहा है कि शराबबंदी वस्तुत: लागू नहीं है. यह अवैध धनार्जन का साधन हो गई है. उन्होंने ये भी लिखा कि शराब दुकानों पर न बिककर अब घर-घर तक पहुंच गई है, जो कीमत दुकानों पर थी उससे दोगुनी कीमत पर शराब की होम डिलीवरी हो रही है। इसका लेटेस्ट उदहारण है भाजपा के झंझारपुर जिला अध्यक्ष को भाजपा पार्टी कार्यालय में ही बैठकर शराब पीते देख सकते हैं। जिला अध्यक्ष जी कुर्सी टेबल पर बैठे हैं और सामने चखना और शराब परोसा जा रहा है। अध्यक्ष जी एक हाथ से सिगरेट फूंकते हुए शराब का मजा ले रहे हैं। हां बैकग्राउंड में नेताजी को म्यूजिक भी पसंद है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश रची गई है।