अपराध के खबरें

खानवां , हिसुआ और नरहट में भी आधार केंद्र , कॉमन सर्विस सेंटर एवं घरेलू मुद्रा हस्तांतरणका हुआ शुभारम्भ : पोस्टमास्टर जनरलहमारा संकल्प : घर-घर तक सम्पूर्ण डाक सेवा , कोई भी व्यक्ति वंचित न रह जायें


नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट 
नवादा : भारतीय डाक विभाग दिन- प्रतिदिन अपनी सभी सेवाएं को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से लोगो तक पहुचने की कोशिश कर रही है । डाक सेवाएं ,बैंकिंग सेवाएं, पासपोर्ट सेवाएं इत्यादि  के अतिरिक्त  आधार सेवा , कॉमन सर्विस सेंटर एवं घरेलू मुद्रा  हस्तांतरण  (DMT) की सुविधा भी लोगो तक पंहुचा रहे है।  लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों में से अधिकांश   जरुरत अब डाकघर में ही पुरा हो जाएगा ।  आज का डाकघर सिर्फ एक कार्यालय ही नहीं बल्कि सेवाओं का एक बहुत बड़ी मॉल बन गया है।  

पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने हिसुआ , नरहट  और खानवां डाकघर में आधार केंद्र , कॉमन सर्विस सेंटर एवं घरेलू मुद्रा  हस्तांतरण  (डोमेस्टिक मनी ट्रान्सफर ,DMT) सेवाएं का वर्चुअल शुभारम्भ करते हुए कहा कि डाक घर की आधार सेंटर में सभी प्रकार का आधार सम्बंधित सेवाएं जैसे की  आधार पंजीकरण,  आधार अद्यतनीकरण (अपडेशन) इत्यादि सेवाएं उपलब्ध है। उसी प्रकार डाकघर की कॉमन सर्विस सेंटर में 50 से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध है जैसे की नया पैन कार्ड बनाना, पैन कार्ड अपडेशन, मोबाइल रिचार्ज , विजली बिल भुगतान, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना ,  रेलवे –फ्लाइट टिकट ,राज्य सरकार सम्बंधित सेवाएं  इत्यादि । इन सारी सेवाएं जनता को एक ही जगह उपलब्ध हो जाएगा ,वो है उनका स्थाननीय डाकघर। 
उन्होंने आगे बताए कि घरेलू मुद्रा  हस्तांतरण  (डोमेस्टिक मनी ट्रान्सफर ,DMT)) के द्वारा लोग किसी को भी किसी भी बैंक में घर बैठे पैसा भेज सकते है। घरेलू मुद्रा ट्रांसफर (डीएमटी) सेवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में संचालित ग्राहक खंड का सबसे महत्वपूर्ण सेवा में से एक है । इस सेवा का लाभ लेने के  लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी )का खाता होने की जरुरत नही है। इस सेवा को कोई भी व्यक्ति डाकघर जाकर या फिर हमारा डाकिया से संपर्क करके अपने घर से ही दूर किसी को भी पैसा फ़ौरन भेज सकते है बिना कोई देर किये। 
हिसुआ , खानवां एवं नरहट वासियों और आस पास के ग्रामीण इलाका में रहने वाले लोगो में इन सेवाएं  को लेकर काफी ख़ुशी का माहौल है। लोग बहुत खुश और पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार को इन सेवाओं  के  लिए ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त कर रहे है  क्यूंकि इन सेवाओं को अब वे अपने नजदीकी डाकघर या अपना घर से ही आसानी से ले पाएंगे । 
अतः लोगों से अनुरोध है की आप लोग डाक घर आकर या डाकिया से संपर्क करके इन सेवाएं का लाभ उठाये।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live