अपराध के खबरें

बरनार नदी पर हाई लेवल पुल का कार्य आरंभ किया विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज चकाई।सोनो प्रखंड अंतर्गत गंदर पंचायत के महुगांय,बरनार नदी पर हाई लेवल पुल के कार्यारम्भ करने पहुँचे चकाई से निर्दलीय विधायक सह बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि विकास योजनाओं से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा चकाई विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं की गति को और तेज किया जाएगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क पुल पुलिया निर्माण व्यापक पैमाने पर चल रहा है बिहार में जनप्रिय नेता नीतीश कुमार की अगुवाई में समाजिक न्याय की सरकार है जो विकास से कभी समझौता नहीं कर सकती है उन्होंने कहा कि चकाई के लोगों से उन्होंने जो कुछ वादा किया है उसे ससमय पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जमाना बदल गया है अब जात पात की राजनीति नहीं हो सकती विकास की ही बातें होंगी सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में चकाई ही नहीं पूरे अंग प्रदेश पर उनका ध्यान चकाई के लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में उन्हें विधानसभा में भेजने का काम किया है आज उन्हीं के प्यार आशीर्वाद से मंत्री बने है उनके लिए चकाई के लोग सर्वोपरी है और यहां की विकास योजनाएं भी उतनी ही जरूरी है। ने कहा कि यह पुल नहीं बन रहा है यह लोगों के विश्वास का सेतु बन रहा है उन्होंने चुनाव से पहले वादा किया था पूरी बनवाने का आवाज कार्यारंभ हो रहा है भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि क्षेत्र में कोई भी ₹1 भी किसी से घूस मांगता है इसकी शिकायत सीधे हमसे कीजिए एक मुखिया के खिलाफ मिले भ्रष्टाचार के आरोप पर उन्होंने कहा कि उसे जेल भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि विकास की राजनीति करने वाले लोग कभी भी जनता के खिलाफ वादाखिलाफी नहीं कर सकते हैं जो लोग क्षेत्र को के प्रगति में बाधक थे उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है। करोना के टीकाकरण के प्रति लोगों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि यह निशुल्क है और हर एक पंचायत में उपलब्ध है इस महामारी से मुकाबला करने के लिए उन्होंने सभी लोगों से टीका लेने की अपील की तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चकाई में कई सारी अन्य विकास योजनाएं भी प्रारंभ होगी।इस अवसर पर सोनो की प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती ममता प्रिया जी,अंचलाधिकारी राजेश जी,पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह, राकेश जी,सुनील दास जी,टिंकू जी,दसरथ मंडल जी, खीरु मंडल जी, ढोकाल दास जी, चंद्रकिशोर राम जी,लल्लू वर्णवाल जी,आशीष वर्णवाल जी,मनोज जी सहित बड़ी संख्या स्थानीय लोग और माता बहने मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live