मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज से शुरु हो रहे बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र में भारी हंगामा देखने को मिलेगा।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचते ही अपने रंग में दिखाई दिए ।उन्होनें जम कर सरकार की अलोचना करते नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा कि केवल दो सिपाहियों पर ही कार्रवाई कर देने भर से काम नहीं होग । घटना के तमाम फुटेज में जो कुछ हुआ सब कैद हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के मसले पर सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि वे केवल दिखावा कर रहे हैं सरकार को अपने खर्च पर बिहार में जातीय जनगणना करवानी चाहिए ।तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने को तैयार नहीं है। तो राज्य सरकार को इसे अपने खर्च पर कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जातीय जनगणना की मांग कर दिखावा ना करें। वह सरकार का हिस्सा हैं और बीजेपी के साथ मिलकर अगर सरकार चला रहे हैं तो उन्हें जातीय जनगणना सुनिश्चित कराना ही चाहिए।