मिथिला हिन्दी न्यूज :- राजद से मोकामा के बाहुबली विधायक अंनत सिंह का तबीयत फिर से खराब हो गई है एके-47 बरामदगी मामले में पटना के बेउर जेल में बंद अनंत सिंह को इलाज के लिए एम्स लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उन्होंने कई बार उल्टी की. जब डॉक्टरों ने अनंत सिंह के मुंह में पाइप लगाया तो उन्होंने उल्टी करनी शुरू कर दी. उनकी हालत पहले से ज्यादा चिंताजनक बताई जा रही है.हाल में उन्होंने गले में संक्रमण होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही वे लगातार तबीयत खराब होने की जानकारी देकर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. एके 47 बरामदगी मामले में फिलहाल सभी गवाहों का बयान चल रहा है.