जीएमआरडी कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया।
0
July 12, 2021
शाहपुर पटोरी। जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की असामयिक निधन पर महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रिंसिपल चेंबर में शोकसभा की गई। प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर डॉ रमेश यादव ने बताया कि लॉकडाउन के कारण विगत कुछ दिनों से महाविद्यालय शैक्षणिक कार्य बंद था । बिहार सरकार के आदेश के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कॉलेज खोला गया हैं। करोना काल के द्वितीय लहर में अवकाश प्राप्त शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की असामयिक निधन पर शोक प्रस्ताव प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर डॉ रमेश यादव के द्वारा रखा गया। प्रधानाचार्य और महाविद्यालय परिवार की ओर से अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो बिंदेश्वर राय, पूर्व विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग एवं प्रोफेसर प्रभु दयाल, राय विभागाध्यक्ष, गणित विभाग जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया एवं भगवान से प्रार्थना की गई कि भगवान इस दुख की घड़ी में उनके परिवार जनों की असीम शक्ति प्रदान करें मौके पर प्रोफेसर रामागर प्रसाद ,डॉ संतोष कुमार, डॉ संजीत लाल, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, दीनानाथ साहू, रामदयाल राय , रत्नेश कुमार, सीमांत कुमार ,विश्वजीत कुमार, मंजू देवी, विकास कुमार विनीत, बृजेश कुमार ,संजय कुमार, चंदन कुमार, राजेश नंदन, तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे