अपराध के खबरें

नेपाल में भारत के सहयोग से निर्मित ब्रॉडगेज पर ट्रेन परिचालन का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है

 पप्पू कुमार पूर्वे 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- भारत और नेपाल के बीच जयनगर-बर्दीवास रेल परियोजना के पहले चरण  को समस्तीपुर मंडल के जयनगर और नेपाल के कुर्था के मध्य 35 किमी लंबे नव-आमान परिवर्तित रेलखंड पर 110 किमी/घंटा की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया । इससे दोनो देशों के मध्य व्यापार को मिलेगा बढ़ावा, क्षेत्र के लोग होंगे लाभान्वित।आपको बता दें कि जयनगर - कुर्था (नेपाल) के बीच स्पीड ट्रायल किया गया। विदित हो भारत नेपाल मैत्री रेल परियोजना में इरकॉन द्वारा जयनगर से वर्दिवास के बीच बड़ी लाइन तैयार करवाया जा रहा है तथा सवारी गाड़ी के परिचालन हेतु कोंकण रेलवे द्वारा डेमू रैक दिया गया है। इस रेल खंड के प्रथम चरण में कुर्था तक रेल लाइन तैयार हो चुका है। आज इस रेल खंड पर स्पीड ट्रायल सम्पन्न हुआ जिसमें विशेष ट्रेन को 110 किलोमीटर की गति से चलाया गया। 
इस स्पीड ट्रायल हेतु निरीक्षण यान की व्यवस्था मुख्यालय, हाजीपुर स्तर पर की गई, जिसमें सभी जरूरी उपकरणों सहित लोकोमोटिव्स एवं अन्य ट्रेसिंग पैरामीटर उपकरणों को समस्तीपुर मंडल द्वारा मुहैया करवाया गया एवं साथ समस्तीपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को भी विशेष रूप से कार्य पर लगाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live