मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से जंहा देर शाम ग्रामीणों से भरी नाव पलट गयी।जिसमें 8 लोग लापता हैं तो दूसरी ओर चार लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. नाव में 12 लोग सवार थे. स्थानीय तैराकी सभी की तलाश में जुटे हुए हैं। रात होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। जानकारी के मुताबिक 12 लोग नाव पर सवार होकर चकमेहसी थाना घाट से नामापुर गांव की ओर जा रहे थे. वहीं प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए दूसरे जिले से एसडीआरएफ टीम को बुलाने का इंतजाम किया जा रहा है। हादसा के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।