मिथिला हिन्दी न्यूज :- आसनसोल से भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया है। उन्होंने फेसबुक पर इमोशनल पोस्ट कर के राजनीति से संन्यास का फैसला लिया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं। टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआइ (एम) में से किसी ने मुझे नहीं बुलाया है, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। कुछ समय बाद ही उन्होंने उसी पोस्ट को अपडेट कर के उस लाईन को हटा दिया जिसमें उन्होंने कहा था किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पोस्ट में लिखा वे राजनीति से अलग होकर भी अपने इस उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं।