अपराध के खबरें

स्थानिय समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले जदयू के जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिहँ राठौर

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- सारण के प्रभारी मंत्री सुमित सिंह से जदयू ज़िलाध्यक्ष सारण डॉ विशाल सिहँ राठौर ने मुलाकात कर सारण के समस्याओ पर सारन के स्थानिय समस्याओं को लेकर खासकर छपरा मुख्यालय में थोड़ा भी वर्षा हो जाने पर पूरा छपरा में जल जमाव की विकत स्तिथि पैदा हो जाती है।पिछले 2 सप्ताह पहले की तेज वर्षा में पूरा मुख्यालय डूब गया यहा तक की खुद नगर निगम डूब गया था शहर में नालो की स्तिथि दयनीय है हर तरप कचरा फैला हुआ है।आम जनता को बहुत कठिनाई है,दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है।पूरा प्रभुनाथ नगर में काफी जल जमाव है सहर के कई हिस्से जैसे मोहन नगर,कटरा,सलेमपुर, गुदरी,काशी बाजार,भगवान बाजार थाना रोड में जल जमाव की थोड़ी भी वर्षा होने पर जलजमाव की स्तिथि बनी रहती है।कई जगहों पर नाली टूटी है।सहर में यातायात जाम की भी स्तिथि है । और भी कई समस्याओ पँर चर्चा हुआ जिसपर माननीय मंत्री ने गंभीरता से इन मुद्दों को लिया और नगर निगम और अन्य वरीय पदाधिकारियो से दूरभाष पर बात की और भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द ज़िले इस समस्या के निराकरण के लिया सभी संबधित पदाधिकारियो से बैठक कर ठोस उपाय किया जायेगा।जल्द ही सारण के प्रभारी मंत्री सारण का दौरा करंगे इसकी बात उन्होंने  राठौर से कही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live