अपराध के खबरें

बिहार में बाढ़ की वजह से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने इन पांच का बदला रूट

संवाद 

 मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में बाढ़ का खोप नाक तस्वीर सामने आ रही है वहीं सीधा असर आम आदमियों को पड़ा है इसके चलते रेलवे ने आज जो ट्रेन रहेंगी रद्द की है उनमें 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल, 
03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल,  03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल,  03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बरौनी-सहरसा स्पेशल,  05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल, 
, 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल, 
7. 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल, 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल,  05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल, 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल।वहीं इन ट्रेनों दुसरे मार्ग से गुजरेगी 
आज से दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी । जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली 05236 दरभंगा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी । जयनगर से खुलने वाली 05563 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी । जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी । जुलाई को सीतामढ़ी से खुलने वाली 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live