जानिए क्यों बाढ़ के पानी के बीच चिंतन मुद्रा में है भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी
0Mithla hindi newsيوليو 09, 2021
अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही यह तस्वीर है बैकुंठपुर गोपालगंज से भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी की जो अपने क्षेत्र बैकुंठपुर के बाढ़ प्रभावित इलाके में बैठे गहन चिंतन मनन में लगे हुए उन्होंने इस तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ में एक विचारोत्तेजक कविता की चार पंक्तियां लिखी है इस कविता के लाइनों में बहुत कुछ छुपा हुआ है मिथिलेश कुमार तिवारी विधायक का चुनाव हारने के बाद से ही बैकुंठपुर में कुछ ज्यादा ही सक्रिय है इन्हीं के सोच के परिणाम स्वरूप नारायणी रिवर फ्रंट का निर्माण डुमरिया घाट जो बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है मे किया गया है हाल ही में दिल्ली में कई मंत्रालयों में जाकर इन्होंने बैकुंठपुर गोपालगंज समेत पूरे सारण प्रमंडल के विकास के लिए कई योजनाओं की गुहार लगाई है पटना में होते हैं तो क्षेत्र के समस्याओं को लेकर सीधे विभागीय मंत्रियों तक पहुंच जाते हैं मिथिलेश कुमार तिवारी ने इस संदर्भ में बताया कि फर्क नहीं पड़ता कि आप चुनाव जीते हैं या हारे हैं फर्क पड़ता है कि जनता जब संकट में होती है तब आप कहां होते हैं जनता को आप से ढेर सारी आशा होती है जनता को लगता है कि नेता उनका नेतृत्व करेगा और संकट की इस घड़ी में सदैव बैकुंठपुर के लोगों के बीच है बाढ़ की समस्या ने उन्हें भी आहत किया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए विधायक रहते ही उन्होंने कई सारी कारी योजनाओं को बनाकर राज्य और केंद्र सरकार को सौंपा है जिस पर काम भी हो रहा है सारण तटबंध के पक्कीकरन नदी के गाद की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था इसमें प्रमुख है
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
हमारे बारें में जानें
अगर आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
मिथिला हिन्दी न्यूज टीम
विमल किशोर सिंह (संस्थापक सदस्य) 20BHMN2020
अनूप नारायण सिंह (पटना वरिष्ठ पत्रकार )
तुफैल अहमद (दलसिंहसराय समस्तीपुर वरिष्ठ रिपोर्टर )
रौशन कुमार सिंह (मुजफ्फरपुर)
पप्पू कुमार पूर्वे (मधुबनी) 32BMHN
राकेश कुमार झा (मधुबनी)
आलोक वर्मा (नवादा)
बादल राज (सीतामढ़ी, बिहार विशेष रिपोर्टर ) 31BMHNP2020
कन्हैया कुमार ( सीतामढ़ी)
रोहित राकेश दत्त (सीतामढ़ी)
पंकज झा शास्त्री (ज्योतिष शास्त्र जानकार )
जग्रनाथ दास (कटिहार)
अमीत कुमार यादव (समस्तीपुर)
अशोक कुमार ( समस्तीपुर)
रौशन कुमार ( समस्तीपुर)
संजीव कुमार ( समस्तीपुर)
दीपक कुमार शर्मा (समस्तीपुर)
कपिल भरद्वाज (राजनीतिक सलाहकार रिपोर्टर)
दुर्गेश आंनद ( खगड़िया)
शिवम मिश्रा (दरभंगा)
राहुल आंनद ( दरभंगा)
सुभाष झा (मुजफ्फरपुर)
प्रिंस कुमार (शिवहर)
अधिक जानकारी के लिए 8235651053 वात्सआप करें
हमारे बारें में जानें
मिथिला हिन्दी न्यूज एक वेब पोर्टल है रजिस्टर UMM NO- UP28D0023436
हमरा पता चौड़ा मोड़ नोएडा सेक्टर 22 उत्तर प्रदेश 201301