मिथिला हिन्दी न्यूज बारसोई /कटिहार :-अनुमंडल मुख्यालय के ब्लॉक चौक आए दिन जाम की समस्या रहती जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इस चौक का दूसरा नाम प्रदर्शन चौक नाम से भी जाना जाता है इसी चौक के माध्यम से एमपी एमएलए एसडीओ डीएम आया करते हैं लेकिन किसी का जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन ध्यान नहीं है मुख्य सड़क एस एच 98 जो कटिहार से सनौली होते हुए बारसोई अनुमंडल मुख्यालय होते हुए बलरामपुर सीमा तक जाती है अब तक यह सड़क का चौड़ीकरण नहीं होने से जनता का जो उम्मीद है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वह टूटता ही जा रहा है संवेदक द्वारा काफी मनमानी किया जा रहा है और कार्य बहुत धीमी गति से चल रही है आए दिन सड़कों पर जाम की समस्या रहती है उन्होंने कहा कि अतिक्रमण जाम का समस्या है ऑटो की पार्किंग भी नहीं है जहां-तहां ऑटो लगा देते जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है पूर्व प्रत्याशी जगन्नाथ दास , समाजसेवी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने राज्य सरकार जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब सड़क के चौड़ीकरण के साथ पार्किंग एवं अतिक्रमण मुक्त किया जाए इस मामले को लेकर हमने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है लेकिन समस्या ज्यों का त्यों है।