मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में इन दिनों सियासी हलकों में एक ही पार्टी में दो नेता आपस में लड़ रहे हैं जदयू पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता प्रमोद चन्द्रवँशी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री रामचंद्र सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने कहा है की आरसीपी सिंह के आवास पर दो दिन गए मगर दो दो घण्टा इंतजार के बाद भी उनकी मुलाकात आरसीपी सिंह से नही कराई गई , जबकि अन्य आए लोग मिलते जुलते रहे । जब आज प्रमोद चन्दवंशी स्वयं लिफ्ट पर चढ़ कर मिलने जाने लगे तो उनके सहायकों ने धक्के दे कर बाहर कर दिया । उन्होंने कहा आरसीपी सिंह कोई भगवान नही है । आये पटना उन्हें सबक सिखाने का काम करेगा अतिपिछड़ा समाज के लोग।