मिथिला हिन्दी न्यूज :- राज्य सरकारों पर स्कूल खोलने का दबाव बढ़ रहा है। वहीं गार्जियन की कई संस्थाएं भी उन इलाकों में स्कूल खोलने की मांग कर रही हैं जहां कोविड का प्रकोप खत्म या बेहद कम है। ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन ने पिछले दिनों IANS से बातचीत में कहा कि जब बाकी सभी आर्थिक गतिविधियों की छूट दी गई है तो फिर स्कूल क्यों नहीं खुल सकते? स्कूल खोलने को लेकर बिहार सरकार का क्या मूड है, आइए समझते हैं।बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संकेत दिए हैं । 6 जुलाई से राज्य के शैक्षिक संस्थान चरणबद्ध रूप से खुलने लगेंगे। इसके लिए शिड्युल तैयार कर लिया गया है। पहले चरण में यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को ऑफलाइन क्लासेज शुरू करने दी जाएंगी। उसके बाद कक्षा 9-12 के स्कूल खुलेंगे। तीसरे चरण में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल खोले जाएंगे।