समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर गाँव के राजेंद्र चौक निकट स्थित महादेव स्थान माधोपुर दिघरुआ मंदिर में महादेव शिव लिंग का अविषेक किया गया, साथ ही शिव चर्चा भी आयोजन किया गया, जिससे क्षेत्र भक्तिमय हो उठा ,वही प्रसाद का भी वेवस्था श्रद्धालुओं के लिए किया गया है, प्रसाद में लगभग पांच सौ से अधिक लोगों के लिए तसमई की वेबस्था किया गया है, कार्यक्रम की बेबस्था संतोष कुमार भावी मुखिया प्रत्याशी के द्वारा किया गया है , वही संतोष कुमार का कहना है कि महादेव अभिषेक से क्षेत्र में शांति सौहार्द व्यवस्था कायम रखने के लिए पूजा अर्चना करना बहुत जरूरी है। वही मुना यादव के द्वारा बताया गया है कि आने वाले सावन के प्रथम सोमबारी की तैयारी जोड़ो से शुरूकर दिया गया है, संतोष कुमार भावी मुखिया प्रत्याशी ग्राम पंचायत माधोपुर दिघरुआ, सुबोध झा ,मुकेश कुमार,मुन्ना यादव, नेहाल कुमार सिंह निर्मल,डॉ विपिन कुमार,डॉ हरेकृष्ण शर्मा,नीतीश साह, सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे ।