अपराध के खबरें

कोरोना के कारण श्रावणी मेला नहीं लगेगा मोरवा बाबा खुदनेश्वर धाम में,प्रशासनिक सहयोग का किया गया आग्रह

श्रद्धालुओं एवं आम जनों से नहीं आने की की गई अपील,शांति समिति की बैठक ।

संवाद 


विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण ऐतिहासिक पर्यटक स्थल बाबा खुदनेश्वर धाम में श्रावणी मेला नहीं लगेगा। विदित हो कि आषाढ़ मास के समापन के बाद रविवार से सावन मास का शुभारंभ एवं सोमवार से सोमवारी शुरू होने के कारण, बाबा खुदनेश्वर न्यास समिति के द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन कर यह निर्णय लिया गया है। न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान शिव की आराधना का व्रत सोमवार के सोमवारी में भी जलाभिषेक नहीं होगा। वहीं विश्वव्यापी कोरोना महामारी की भयावहता के कारण श्रावणी मेले को स्थगित करते हुए जलाभिषेक पर भी प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया गया। न्यास समिति द्वारा मंदिर की दीवार पर पर्चा चिपका कर श्रद्धालुओं एवं आम जनों से भी श्रावणी मेला स्थगित होने एवं सोमवारी में भी जलाभिषेक के लिए नहीं आने की अपील की गई। श्रावणी मेले एवं सोमवारी के कारण श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर उत्पन्न होने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए बैठक में उपस्थित ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह एवं सीओ प्रीति लता से प्रशासनिक सहयोग की अपील की गई।दोनों अधिकारियों से मुस्तैद रहने का आग्रह करते हुए पुलिस वालों की भी पर्याप्त व्यवस्था देने का आग्रह किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की संभावित भीड़ को पुलिस बलों के द्वारा रोका जा सके। सीओ प्रीति लता एवं थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के द्वारा, प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। न्यास समिति अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा,सीओ प्रीति लता, ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, मुखिया मधु देवी, संतोष कुमार शर्मा, प्रसन्न कुमार झा, विजय कुमार लाल, सुशील कुमार वर्मा, गौरव कुमार शर्मा, उमेश झा, महेश झा, संजय झा, अरविंद कुमार राय, कृष्णदेव राय, विभूति नाथ झा, अमरनाथ झा, गंगा प्रसाद मिश्र, पंकज कुमार, बीरबर मिश्र, आदि ने शांति समिति की बैठक को संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live