अपराध के खबरें

मधुबनी सांसद अशोक यादव ने अस्पताल में मारा छापा, प्रभारी मिले लापता

पप्पू कुमार पूर्वे 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में सोमवार को दिन के करीब 2बजे मधुबनी सांसद अशोक यादव एवं स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने बिस्फी पीएचसी में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएससी के बद से बदतर स्थिति को देख चिंता जताया। पीएससी में आम जन को हो रही समस्याओ तथा प्रभारी के रवैया पर लोगो से गहन जानकारिया लिया आक्रोश लोगो ने पीएचसी प्रभारी के मनमानी पर जम कर शिकायत किया।वही निरीक्षण के दौरान भी पीएचसी चिकित्सा प्रभारी मेराज अकरम लापता पाया गया, जिसके बाद सांसद डॉ० अशोक यादव ने अविलंब सिविल सर्जन को फोन लगा जम कर पूछताछ एवं चिकित्सा प्रभारी पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए। निरीक्षण करीब एक घंटा तक चला। उसके बाद पीएचसी प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां सांसद डॉ० अशोक यादव एवं स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर "बचोल" ने जमकर डांट फटकार लगाते हुए आदत में सुधार लाने की बात कही। साथ ही आगे से शिकायत मिलने पर पीएचसी में ताला लगा देने की बात कहा गया, एवं प्रभारी द्वारा लोगो के समस्याओं को लेकर दूरभाष पर बात नही करने एवं समय पर अस्पताल नहीं आने पर भी डांट फटकार किया गया।वहीं, छ्छुवा गांव निवासी मो० चाँद पर डॉक्टर द्वारा किये गए प्राथमिकी दर्ज एवं जेल भेज देने के बात पर स्थानीय विधायक एवं सांसद आग बबूला हो गए थे। प्रभारी से उन्होंने कहा कि आप नौकर हैं, मालिक नहीं। और मालिक को कोई समस्या नही होने चाहिए और आगे के लिए नसीहत दी गई।इस दौरान बिस्फी मण्डल अध्यक्ष राम सकल यादव, उपाध्यक्ष मुकेश पासवान, निलाम्बर यादव, मनोज यादव, राज किशोर बुलेट, शंखर यादव, हरिवंश यादव सहित लोग मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live