बलरामपुर कटिहार :-राजवंशी कल्याण परिषद संगठन के लोगो ने पेट्रोल डीजल घरेलू गैस ,सरसो तेल के कीमत मेे लगातार वृद्धि के कारण प्रदर्शन किया,साथ ही सरकार के नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी जगन्नाथ दास ने बताया कि हम लोग कोई भी राजनैतिक पार्टी से नहीं है,लेकिन इन सामान की लगातार मूल्य वृद्धि के कारण हम गरीब,किसान, व मध्यम वर्गीय लोगो को काफी मुसीबत बढ़ गई है,
क्योंकि कोरोना काल से लोक डाउन के चलते इनकम बहुत कम हो गया है,जिसका असर हम लोगो पर पर रहा हैं,
लेकिन भारत सरकार सभी चीजों का पत्येक दिन कीमत बढ़ा कर जीना मुहाल कर दिया है,
इस अवसर पर बलरामपुर विधान सभा से बहुजन मुक्ति पार्टी के पूर्व प्रत्याशी साकिर अली ने कहा कि ये सरकार अडानी,अंबानी जैसे बड़े उद्योपति की सरकार है,
हम जैसे गरीब,मध्यमवर्गीय परिवारों के जेब काटकर उनलोगो के जेब भरना चाहता,सरकार बहुत जल्द इन चीजों की कीमतों पर लगाम लगाए अन्यथा देश की जनता जाग चुकी है,जैसे अंग्रेजो को यहां निकाला था उसी तरह इस भाजपा मनुवादी सरकार को उखाड़ फेंकेगी ,
अब गांव गांव और टोला टोला से लोग जाग चूका है इस मैकै पर , तारेष कुमार दास, फुलेश्वर कुमार दास, अमर कुमार दास, करण कुमार दास ,शंकर कुमार दास ,जयप्रकाश दास इत्यादि लोग उपस्थित थे।