नवादा जिले के नरहट प्रखंड स्थित छोटा शेखपुरा में ईद-उल- अजहा का पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अल्लाह की याद में सिर झुका कर मुल्क में शांति की दुआ मांगी। लेागों ने इस दौरान एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाइयां दी। इसके पूर्व लोगों ने निर्धारित समय पर नमाज अदा की तथा एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। इसके बाद लोगों ने अपने- अपने घरों में बकरे की कुर्बानी दी। कुर्बानी का सिलसिला 3 दिनों तक चलने की बात जाने माने समाजसेवी व नेता मसीह उद्दीन ने बताई। इस पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नरहट थानाध्यक्ष पुलिस जवानों के साथ लगातार गश्त करते रहे। जिससे क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का पर्व सम्पन्न हुआ।बकरीद पर्व के नमाज अदा होने के उपरांत पूर्व सांसद प्रत्याशी व ककोलत विकास परिषद के अध्यक्ष मसीह उद्दीन ने गणमान्य व्यक्तियों एवं अपने समर्थकों को बकरीद के दिन हँसी खुशी एक दावत दिया और लोगों के साथ पर्व पर एक दूसरे को बधाईयां दिया । सुबह से हीं उनके शेखपुरा स्थित आवास पर लोगों को मिलजुल कर बधाईयाँ देने का सिलसिला जारी रहा । इस मौके पर कोरोना गाईड लाईन को देखते हुए उन्होंने अपने आवास पर एक छोटी दावत पार्टी का आयोजन कर उन्होंने लोगों के बीच खुशियां बांटी । जिसमें प्रखण्ड के गणमान्य व्यक्तियों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया मोहम्मद हामिद, ब्यूरोचीफ सुनील कुमार, पत्रकार राजेश कुमार, तुलसी प्रसाद, राकेश कुमार के अलावे समाजसेवी मंजूर आलम, अखिलेश यादव, सूरजभान सिन्ह, विपिन सिंह, सिया शरण सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहें।