अब टीवी देखना इतना हुआ महंगा, लोगों पर पड़ेगी महंगाई की मार
मिथिला हिन्दी न्यूज :- भारत का सबसे बेहतरीन टीवी नेटवर्क टाटा स्काई ने कई पैक का दाम में वृद्धि की है टटाटा स्काई प्रति महीने वाले नेटवर्क फिस बढा दिया है 122 रूपये कर दिया है जो की पहले था 100 रुपये टाटा स्काई अब बढ़ी कीमत के साथ यूजर्स को दो नए चैनल और देखने को मिलेंगे। आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ने वाली है। अब लोगों को अपनी पसंद के चैनल्स देखने के लिए करीब ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी । उपभोक्ताओं का बिल मौजूदा 300 रुपये की तुलना में बढ़कर 315 रुपये प्रति माह पर पहुंच गया है। इससे पहले 2019 में टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए टैरिफ ऑर्डर के बाद से आम आदमी पर महंगाई की पड़ थी।