मिथिला हिन्दी न्यूज बलरामपुर/कटिहार :- बलरामपुर प्रखंड के बिजोल पंचायत तेकौडी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का जहां आज कल बंद स्कूलों का फायदा उठाकर लोग जलावन रखने लगे ,,अधिकांश स्कूलों मेे लाॅकडाउन से बंद स्कूलों का असर इसी तरह का दिखाई दे रहा है,किसी स्कूल में जलावन रखा जाता है तो किसी मेे मवेशी ,यही है बिहार के स्कूलों का हाल,,
बिहार के स्कूलों का ये हाल प्रधानाध्यापक की लापरवाही के वजह से हो रहा है,स्कूल छात्रों के लिए बंद लेकिन शिक्षकों के लिए पहुंचना अनिवार्य है,
आपको बता दें कि इसी तरह से स्कूल बंद रहा तो स्कूल का रूपरंग ही बदल जाएगा,, क्योंकि शिक्षा किं मंदिर में जब जलावन व मवेशी रहना शुरू हो जाए,तो विद्या का मंदिर का रूप रंग बदलना लाजमी है