संवाद
अगर ये कहा जाय कि बिहार इन दिनों अपराध का पर्याय बन चुका है तो कुछ गलत कहना नहीं होगी। तमाम ऐसी घटना है जो सुनियोजित तरीके से किया हो और कहीं ना कहीं एक जाति वर्ग को टारगेट किया गया है। वर्तमान हत्या का मामला जमीन्दारी के समय की क्रूरता को परिलक्षित करता है।पुरजनो के कथनानुसार मृतक एक मजदूर था डा. सिद्धार्थ के नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र नाथ झा का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार झा मकान में विगत दिनों से काम कर रहा था,आज वो पैसा मांगने डाक्टर साहब के पास गया,जो डाक्टर साहब को नागवार गुजरा,उन्हों ने ठीकेदार को कहवा कर मृतक को बॉध कर लोहे के राॅड से इतना मारा की मजदूर की मौत हो गई। मृतक के पिता दिल्ली में मजदुरी करते हैं। मृतक मिर्जापुर में रहता था।
स्थानीय निवासी निशांत चौधरी ने कहा कि थानध्यक्ष एच.एन.सिंह ने उन्हें मृतक को पिटने का विडियो दिखाया, चौधरी ने कहा जब तक डाक्टर सिद्धार्थ की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे।आपको बता दें फिलहाल दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है,डाक्टर सिद्धार्थ सहित 6 लोगों की गिरफ्तारी होनी है।