पप्पू कुमार पूर्वे
बिहार के मिथिला क्षेत्र मधुबनी मे जन्मी मैथिली ठाकुर अपनी कच्ची उम्र से ही देश विदेशों में नाम कमा रही हैं यह एक भारतीय गायिका हैं. इन्होने अपना करियर भारतीय मनोरंजन चैनल “colors” पे आने वाले एक रियलिटी शो राइजिंग स्टार से शुरू किया जिसमे ये फर्स्ट रनरप बनी थी. इन्हे लोग इनकी मधुर आवाज के लिए पहचानते हैं और अब ये सोशल मीडिया पे भी बहुत छाई हुई है. ये क्लासिकल म्यूजिक में निपुण हैं और मैथिली ने 2016 में अपनी पहली एल्बम निकाली जिसका नाम “या रब” है.इनका जन्म बिहार के मधुबनी में हुआ इनके पिता रमेश ठाकुर जो की एक संगीत अध्यापक हैं और इनकी माता पूजा ठाकुर जो एक घरेलू महिला हैं. मैथिली को बचपन से ही संगीत में रूचि थी क्यूंकि इन्होने अपना अधिकतर समय संगीत के वातावरण में बिताया था. इनके दो भाई भी हैं जिनका नाम रिषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर है. मैथिली ने अपनी शुरुआती शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से ग्रहण की और ये अब दिल्ली के कॉलेज आत्माराम सनातन धर्मं से अपनी आगे की शिक्षा ले रही हैं.संगीत इनके खून में ही बसा हुआ है क्यूंकि इनका पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है. इन्हे बचपन से ही संगीत में रूचि होने के कारण काफी कम उम्र में ही गायन की शिक्षा लेना शुरू कर दिया था. इन्होने 4 साल की उम्र में अपने दादा जी से संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दिया था.