हमें दबाया जाता है और कोई बात नहीं सुनता. अगर मंत्री की भी बात सरकार में नहीं सुनी जाएगी तो ऐसी हालत में मंत्री पद पर रह कर क्या फायदा?
मिथिला हिन्दी न्यूज :- अभी-अभी बिहार में बड़ा राजनीतिक बवाल, मंत्री मदन सहनी ने दिया इस्तीफा दे दिया है उन्होंने एक बड़े अधिकारी मनमानी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने का कारण बताया है। जनकारी के अनुसार सहनी बहुत पहले से ही नराज चल रहे थे उन्होंने कई बार उस अधिकारी का शिकायत किया था पर कुछ भी नहीं हुआ अंत में जाकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है मिडिया को सहनी ने बनाया कि विभाग में मंत्रियों की कोई नहीं सुनता है. सारे नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं .समाज कल्याण विभाग में सालों से कई अधिकारी जमे हुए हैं और मनमाना काम कर रहे हैं। उन्होंने एक बड़ा आरोप लगाया हमें दबाया जाता है और कोई बात नहीं सुनता. अगर मंत्री की भी बात सरकार में नहीं सुनी जाएगी तो ऐसी हालत में मंत्री पद पर रह कर क्या फायदा? अब इस्तीफे के अलावा मेरे पास और कोई चारा नहीं बचा है।