मिथिला हिन्दी न्यूज :- दिल्ली और नोएडा में कई दिनों से काले बादल अचानक छाए रहने और उसके बाद बारिश की जगह अचानक गायब होने से लोग गर्मी से परेशान थे। आज सुबह से फिर से आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद हवाओं के साथ जमकर बारिश होने लगी। तेज बारिश से बचने लोग दुकानों आदि की शरण में भागने लगे। तेज बारिश से हर जगह पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरकर बहने लगा। मौसम का मिजाज बदलने से और झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी, वहीं लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। उमस भरी गर्मी और तेज धूप से लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे। मौसम बदलने के बाद लोगों ने राहत महसूस किया है।