मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक महिला उस समय कसाई बन गई जब अपने डेढ़ साल की बेटी की गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। जब कसाईपंती की नशा हटाने का नाम लिया तो बेहोश हो कर गिर गई। ये पुरी घटना सीतामढ़ी जिले के परिहार बेला थाना क्षेत्र के बेतहा गांव का है। वहां के लोगों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक नासरा अपने मायके में थी। सुबह-सुबह उसका पति रजाउल्लाह के साथ झगड़ा हुआ था। घटना के वक्त अपनी पुत्री राबिया के साथ अकेली थी। राबिया के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौरे। आपको बता दें अपने पति एवं बच्चों के साथ बेंगलुरु में रहती है। वह दोनों पोल्ट्री फार्म में काम करते हैं। पति की तबीयत खराब होने के बाद वे करीब 15 दिन पहले बेंगलुरु से गांव लौटे थे।