अपराध के खबरें

सीता न्यास तीर्थ क्षेत्र का विकास होने जा रहा है

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार की राजधानी पटना में बिहार की बेटी भगवती सीता के नाम पर सीता न्यास तीर्थ क्षेत्र का विकास होने जा रहा है यह स्थान दानापुर रेलवे स्टेशन के समीप है इसकी प्रेरणा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान जी के मन में था की भगवती सीता माता बिहार की बेटी है संस्कृति की जननी है ऐसी भावना को फलीभूत करने के लिए उन्होंने अपना लगभग 1 एकड़ का भूखंड इस न्यास को तीर्थ क्षेत्र का विकास के लिए दान दिए है और कार्य भी प्रारंभ हो गया है यह बिहार के लिए एक अनोखा और प्रेरणादाई प्रकल्प है नारी उत्थान के लिए यह न्यास कृत संकल्प है और इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिले गा 
यह एक धार्मिक सामाजिक न्याय है सीता बिहार की बेटी है और संस्कृति की जननी है नारी सशक्तिकरण का केंद्र बिंदु के रूप में यह न्यास कार्य करें गा।।
नारी अबला नहीं सबला है और माता ही निर्माता है हम लोगों को सीता जी के जीवन से सीख मिलती है प्रेरणा मिलती है इसको केंद्र बिंदु बनाकर नारी को समाज में उसका सशक्तिकरण का प्रगत स्वरूप प्रदर्शित करने की योजना है
 बिहार में प्रवास के दौरान आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री माननीय महावीर जी भी इस स्थान को देखने गए थे और उन्होंने नारी जगत में उनके उत्थान के लिए प्रेरणा के लिए और स्वालंबन के लिए इस न्यास को क्षेत्र में काम करने के लिए धन्यवाद दिया और अपना कुछ सुझाव दीजिए साथ में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय श्री अनिल कुमार सिंह जी,राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागाध्यक्ष अध्यक्ष दीपक सिंह और पटना महानगर के मंत्री अमित उपाध्याय साथ रहे

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live