मिथिला हिन्दी न्यूज :- लंबे समय से इंतजार कर रहे दरभंगा वासियाें को सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। दरभंगा जिले के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड को अब सभी सुविधाओं से लैस बस स्टैंड जल्द बनेगा। इसकी जानकारी नगर विधायक संजय सरावगी ने शुक्रवार को विधानसभा में दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के मामले पर प्रश्न रखते हुए सरकार से इसके विकास की मांग की। सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने क प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण बस स्टैंड है। इसके जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तैयार करने को ग्रामीण कार्य प्रमंडल दरभंगा वन के कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया गया है। एस्टीमेट तैयार होने पर नगर विकास विभाग से आवंटन प्राप्त कर बस स्टैंड के जीर्णोद्धार का काम किया जाएगा।आपको बता दें तीन साल पहले दिल्ली मोड़ का बस अड्डा बनाया गया था हालांकि जल्दबाजी के चलते यहां यात्रियों के लिए किसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध न होने से यात्रियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । बस स्टैंड के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारी लगातार शासन से संपर्क कर कई बार प्रस्ताव भिजवा चुके थे ।