मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के छपरा में एक बड़ी खबर आ रही है जहां जहरीली मछली खाने से अब तक एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक का गंभीर हालत है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जनकारी के मुताबिक दरियापुर क्षेत्र के सदवारा गांव में एक परिवार ने मछली खाकर रात में सोने चले गए लेकिन कुछ घंटों के बाद एक के बाद एक का हालत बिगड़ने खराब होती गई । परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही दो लोगों की मौत हो गई । वहीं एक को आनन फानन में स्वस्थ केंद्र ले जाया गया लेकिन कुछ ही घंटों के बाद उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद परिवार कोहराम मच गया है। वहीं लोगों का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग से ऐसा हुआ ।