अपराध के खबरें

बिहार में Unlock-4 आज से शुरू जानें क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में कमी होने के बाद आज लॉकडाउन में छूट दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य में अब अनलॉक 4 (Unlock-4) लागू किया गया है. अनलॉक 4 के दौरान प्रदेश के स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों को खोल दिया गया है.।

ये खुलेगी 

= क्लब, जिम व स्विमिंग पूल 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की अनुमति 

= नियमों के तहत राज्य के आयोग प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन करा सकेंगे

= रेस्टोरेंट-खाने की दुकानों में 50 फीसद क्षमता के साथ बैठकर खाने की छूट

= होम डिलीवरी सुबह नौ से रात नौ बजे तक मान्य, कर्मियों का टीकाकरण जरूरी

=विवाह-श्राद्ध समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों की उपस्थिति ही रह सकेगी

नहीं खुलेंगे 

= कोचिंग, 10वीं से नीचे तक के स्कूल, ट्रेनिंग और प्रशिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे

= सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद रहेंगे

= सार्वजनिक संस्थान पर किसी भी आयोजन पर रोक

= सिनेमा हाल, शापिंग माल अभी बंद रहेंगे

= रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा

= बारात में डीजे, बारात जुलसू की अनुमति नहीं होगी

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live