मिथिला हिन्दी न्यूज : इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है नोएडा उत्तर प्रदेश से जहां पंजाब से बिहार जा रही एक बस दादरी कोतवाली एरिया के नई बस्ती और बील अकबरपुर गांव के बीच खराब खड़े एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें 1 की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हैं। दुघर्टना घायलों को दादरी के अस्पताल में भर्ती कराया है।दुर्घटना के बाद मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के जनकारी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में सवार यात्रियों को निकाला और उन्हें उपचार के लिए दादरी के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया है।