मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के बेगूसराय अगवा 12 वीं के एक छात्र 26 अगस्त को लापता हुए छात्र ऋतुराय कुमार का शव आज सुबह पटना के पड़ोस में मोकामा ताल से मिला. मृतक डीएवी शू का छात्र है और इंटरमीडिएट में पढ़ता है। परिवार का दावा है कि हर दिन की तरह रितुराय कुमार 26 अगस्त को साइकिल से स्कूल के लिए निकलते हैं और शाम को ही लौटते हैं. लेकिन उस दिन नहीं आई इसके बाद परिजनों ने पुलिस को अपहरण की संभावना की सूचना दी और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया.रोज की तरह 26 अगस्त की सुबह साइकिल से घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों ने पुलिस से शिकायत की और अपहरण का मामला दर्ज कराया। परिजनों ने बताया कि पुलिस के द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया जबकि 27 अगस्त को बेगूसराय स्टेशन के समीप नीरज कुंवर के पुत्र मृतक ऋतुराज कुमार की साइकिल एवं बैग बरामद किया गया था।