शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के हेतिनपुर धमौन पंचायत क्षेत्र के वैशाली समस्तीपुर बॉर्डर गांव ,उत्तरी धमौन के 13 नम्बर वार्ड के सिंघिया गाँव में मोहिउद्दीननगर विधायक राजेश कुमार सिंह क्षेत्र भर्मण किया प्रभावित लोगों के हाल-चाल जानने के लिये नाव से पहुंचे विधायक राजेश कुमार सिंह ,अंचलाधिकारी विकास कुमार एवं पूर्व विधायक अजय कुमार बुलग़ानिन। बाढ़ प्रभावित लोगों का हालचाल जान हर सम्भव लोगों का मदद करने का भरोसा दिलाया।मौके पर रणवीर राय,संजय राय,पप्पू राय,मंटू राय,प्रभात राय,विजय राय,लल्लू राय रवीश कुमार आदि थे। विधायक ने बाढ़ पीड़ितों की समस्या की जानकारी ली और मदद करने का अश्वासन दिया। अब गंगा नदी की बात करें तो गंगा नदी की चला स्टाल 14 अगस्त रात्रि से15 अगस्त सुबह छः बजे तक गंगा नदी का जलस्तर स्थित था लेकिन 15 अगस्त सुबह 6:00 बजे के शाम तक करीब 8 सेंटीमीटर की विरधी हुई थी। 15 अगस्त रात्रि से 16 अगस्त दोपहर तक गंगा का जलस्तर फिलहाल स्थिर, दोपहर के बाद शाम 6:00 बजे तक 100 घंटा में 6 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई कोई शाम 6:00 बजे के बाद 17 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक 10 सेंटीमीटर कमी दर्ज की गई है।
विधायक ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, गंगा का जलस्तर 18 घंटा में 16 सेंटीमीटर की कमी
0
August 16, 2021
शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के हेतिनपुर धमौन पंचायत क्षेत्र के वैशाली समस्तीपुर बॉर्डर गांव ,उत्तरी धमौन के 13 नम्बर वार्ड के सिंघिया गाँव में मोहिउद्दीननगर विधायक राजेश कुमार सिंह क्षेत्र भर्मण किया प्रभावित लोगों के हाल-चाल जानने के लिये नाव से पहुंचे विधायक राजेश कुमार सिंह ,अंचलाधिकारी विकास कुमार एवं पूर्व विधायक अजय कुमार बुलग़ानिन। बाढ़ प्रभावित लोगों का हालचाल जान हर सम्भव लोगों का मदद करने का भरोसा दिलाया।मौके पर रणवीर राय,संजय राय,पप्पू राय,मंटू राय,प्रभात राय,विजय राय,लल्लू राय रवीश कुमार आदि थे। विधायक ने बाढ़ पीड़ितों की समस्या की जानकारी ली और मदद करने का अश्वासन दिया। अब गंगा नदी की बात करें तो गंगा नदी की चला स्टाल 14 अगस्त रात्रि से15 अगस्त सुबह छः बजे तक गंगा नदी का जलस्तर स्थित था लेकिन 15 अगस्त सुबह 6:00 बजे के शाम तक करीब 8 सेंटीमीटर की विरधी हुई थी। 15 अगस्त रात्रि से 16 अगस्त दोपहर तक गंगा का जलस्तर फिलहाल स्थिर है।*