मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार अपने सभ्यता संस्कृति और कला के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पहली बार बिहार के हस्तशिल्प का जलवा दिखेगा। मधुबनी से लेकर बिहार के सभी पारंपरिक व प्रचलित क्राफ्ट के अलावा हस्तकरघा और खादी के उत्पाद भी अपना आकर्षण बिखेरेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर के 75 रेलवे स्टेशनों पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत बिहार के नामचीन क्राफ्ट की प्रदर्शनी सह बिक्री अगले एक सप्ताह तक बिहार के जिन पांच रेलवे स्टेशनों पर होने जा रही है उनमें पटना जंक्शन, दरभंगा, गया स्टेशन, भागलपुर पर मुजफ्फरपुर जंक्शन शामिल हैं।