संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में अपराधियों द्वारा लूट का तांडव जारी है इसका सबसे बड़ा पॉइंट है समस्तीपुर जिला के बैंक ऑफ इंडिया में ये लूट हुई है. अपराधियों ने दिन दहाड़े हथियार के नोक पर 16.76 लाख रुपये की लूट की है। जनकारी के अनुसार शनिवार दोपहर चार हथियारबल जिला के बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचकर हथियार के दम पर इन अपराधियों ने 16.76 लाख रुपये की लूट की है. सभी अपराधी फरार हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी, आईजी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गयी।