SMA बीमारी से पीड़ित 10 माह के अयांश की मदद की उम्मीद जगी है।बिभिन्न मीडिया में खबर चलने के बाद अब मदद के हाथ बढ़ने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है। सोशल वर्कर के साथ पॉलिटीशियन और बिजनेसमैन भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में मधुबनी जिला के जयनगर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा चंदा इकट्ठा करने के लिए जयनगर के बिभिन्न सड़को पर अयांश मांगे जीवन का मुहिम चलाया गया।जिसमे लोगों ने अयांश को बचाने के लिए अपने क्षमता के अनुसार आर्थिक सहयोग के रूप में पैसा डोनेट किया।इस अवसर पर संस्था के सदस्य मनोज सिंह ने कहा कि पटना के आलोक और नेहा सिंह के 10 माह के पुत्र अयांश की जिंदगी आप लोगों के हाथ में है। मदद के लिए लोग आगे आ जाएं तो उसकी जान बच जाएगी, नहीं तो वह 2 साल के अंदर इस दुनिया से चला जाएगा। 10 माह का अयांश SMA (स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्राफी) बीमारी से पीड़ित है। जीन से होने वाली इस बीमारी का इलाज 16 करोड़ के इंजेक्शन के एक डोज से संभव है, जिसके लिए पूरा परिवार बिहार के हर घर से बच्चे की जिंदगी के लिए मदद मांग रहा है। पटना के रुपसपुर के रहने वाले आलोक कुमार सिंह और नेहा सिंह की लोगों से मदद मांग रहे हैं। वह अपील कर रहे हें कि लोग थोड़ा थोड़ सहयोग कर दें तो उनका अयांश बच जाएगा।इस लिए आप लोगो भी अपने क्षमता के अनुसार सहयोग करे।इस मौके पर संस्था के सदस्य राजेश गुप्ता ने लोगों से अयांश को बचाने के लिए आर्थिक मदद करने के लिए अपील की है। उनका कहना है कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, थोड़ा-थोड़ा करके ही लोग मदद कर देंगे तो अयांश की जान बचाना आसान हो जाएगा।वही लक्ष्मण यादव ने कहा कि वह अयांश को नहीं जानते हैं, और न ही उनके परिवार के बारे में जानते हैं। लेकिन जिस तरह से दर्द है, उससे वह आत्मीय रूप से जुड़ गए हैं। वह अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, जिससे अयांश के 16 करोड़ के इंजेक्शन की व्यवस्था हो सके।इस मौके पर मनोज सिंह,राजेश गुप्ता, प्रवीर महासेठ,लक्ष्मण यादव,सुमित राउत,अमित राउत, सुमित पँजियार, प्रथम कुमार, मिथलेश महतो, सुनील कर्ण,पप्पू पूर्वे,नवल कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।