मिथिला हिन्दी न्यूज :- पटना से नयी दिल्ली के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस , एक सितंबर से होगा ट्रेन का परिचालन, 130 की होगी रफ्तार पटना से नयी दिल्ली के बीच एक सितंबर से तेजस ट्रेन के चलने की संभावना है. इसे पटना-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के समय पर चलाये जाने की योजना है. इसको लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दो रैक पहुंच चुके हैं। रैक पर राजेंद्र नगर तेजस राजधानी स्पेशल का बोर्ड लगा है। बता दें कि इस ट्रेन को पटना नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के टाइम पर ही चलाया जाएगा।इस ट्रेन में मेट्रो की तर्ज पर कई अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके गेट खुद से बंद और खुलने वाले होंगे। बिना गेट बंद हुए गाड़ी स्टेशन से नहीं खुलेगी। यात्री अब जब मर्जी इधर-उधर नहीं चढ़ सकते हैं ना उतर सकते हैं। पूरी ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा होगी। यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो इसलिए साइड में सिर्फ एक ही बर्थ लगाया गया।राजेंद्र नगर टर्मिनल से नयी दिल्ली के बीच राजधानी ट्रेन शाम में खुलती है. पटना में शाम 7: 10 बजे खुल कर नयी दिल्ली सुबह 7:40 बजे पहुंचती है. राजधानी के समय पर तेजस को चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड से स्वीकृति का इंतजार है. तेजस में भी थ्री एसी, टूएसी व फर्स्ट क्लास एसी की सुविधा होगी.सभी बोगी पर सरसों के फूल व हल्के लाल रंग में अलग-अलग डिजाइन की आकृति बनी हुई है. तेजस की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे से अधिक है. लेकिन, वर्तमान ट्रैक के कारण ट्रेन की गति 130 किमी प्रति घंटा होगी।