मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर बिहार के बगहा से है, जहां नाव हादसा हुआ है. बगहा के दीनदयाल नगर में यात्रियों से भरी नाव गंडक नदी में डूब गई. सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम गंडक नदी के आसपास के घाटों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. गंडक नदी में बगहा शहर के दीनदयाल नगर घाट पर नाव डूबी जिस पर करीब 25 लोगों के सवार होने की आशंका जताई गई है। उस पर सवार पांच लोगों को अभी तक निकाला जा चुका है जबकि अन्य लोगों की खोज जारी है। दरअसल बगहा के दीनदयाल नगर में यात्रियों से भरी नाव गण्डक नदी में डूब गई।सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम गंडक नदी के आसपास के घाटों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।जो नाव डूबी हैं उसपर करीब 25 लोगों के सवार होने की आशंका जताई गई हैं।नाव डूबने के बाद अभी तक पांच लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि शेष की तलाश की जा रही हैं।नदी की धार तेज होने के कारण लोगों को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम नदी में लापता लोगों की खोज कर रही है.बताया जा रहा हैं कि दियारा से शहर की ओर यात्री से भरी नाव आ रही थी। नाव पर अधिक लोग सवार थे,जिस वजह से नदी की धारा में नाव असंतुलित हो गई और डूब गई।बताया जा रहा है कि नाव पर भैंस सहित अन्य मवेशी भी थे। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी हैं।