पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के देवधा थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमा के भदौर गांव के पास से देवधा थाना पुलिस ने नेपाल ले जा रहे हैं 28 बोरा यूरिया खाद से लदा दो वाहन जप्त किया ।यह कार्रवाई जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी के आदेशानुसार देवधा पुलिस ने किया ।जब्ती कार्रवाई सोमवार की देर शाम किया गया। जब्त खाद से लदा दोनों वाहन बोलेरो एवं ऑटो टेंपू को देवधा थाना परिसर में लगवा दिया गया ।जयनगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी नौशाद अहमद के द्वारा दिया गया आवेदन पर देवधा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है। इस दौरान दोनों वाहन से 28 बोरा यूरिया खाद बरामद किया गया।