संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां उजियारपुर के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड-1 में बारिश की वजह से रात एक मिट्टी का घर गिर गया जिसमें में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जनकारी के मुताबिक सुरेंद्र चौधरी का परिवार घड़ी पवनी का त्योहार मनाने के बाद खाना खाकर सोया था. वह खुद घर के दरवाजे के पास जाकर सो गए. वहीं उनकी पत्नी मीना देवी (60 वर्ष), बेटी प्रियदर्शिनी कुमारी (23 वर्ष) व नतिनी आयुषी कुमारी (5 वर्ष) घर के अंदर सो गई. भारी बारिश के बीच रात में करीब दो बजे के आसपास 30 साल पुराना मिट्टी से बना घर भरभरा कर गिर गया जिससे तीनों की दबकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी तब हुई जब सुरेंद्र चौधरी को नींद से जगे। गिरे पड़े घर को देख किसी अनहोनी आशंका से सिहर उठे। मौके पर इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई।