बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण महाअभियान दिनांक 31 अगस्त 2021 को पूरे बिहार में चलाया जाएगा। उक्त तिथि को प्रत्येक पंचायत में प्रातः 07:00 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जाएगा इस अभियान में विशेषकर द्वितीय डोज वाले को प्राथमिकता दी जाएगी, परंतु शिविर में आने वाले सभी व्यक्तियों को टीकाकरण करने के लिए प्रथम डोज भी दिया जाएगा।
इस महाअभियान में पूरे प्रदेश में 25 लाख लोगों का टीकाकरण करवाना है, जिसमें दरभंगा जिले में लगभग 91 हजार लोगों को एक दिन में टीकाकरण किया जाना है।
सरकार द्वारा तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा इसके लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को माईक्रो प्लानिंग करते हुए आशा, ए.एन.एम.,डाटा इंट्री ऑपरेटर, डॉक्टर की टैगिंग पहले सुनिश्चित कर, उनके साथ 30 अगस्त को बैठक आहूत कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी अग्रिम जानकारी दे दें।
उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी के अनुरूप इसमें भी एक दिन पूर्व ही पंचायतों में भेजे जाने वाले सभी दलों को संध्या समय प्रखण्ड मुख्यालय से ही प्रस्थान कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अगले दिन हर हाल में 7:00 बजे प्रातः से टीकाकरण कार्य प्रारंभ हो जाए।
उन्होंने कहा कि प्रखण्ड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित करेंगे एवं नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रत्येक 02 घंटा पर टीकाकरण प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला मुख्यालय भेजेंगे।
टीकाकरण कार्य को सफल बनाने हेतु मोबिलाइजर (उत्प्रेरक) की सेवा भी लेंगे तथा उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित 200 रुपये मानदेय का भुगतान करेंगे।
अंत में जिलाधिकारी द्वारा इस टीकाकरण महाअभियान को हर-हाल में सफल बनाने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र, डी.पी.एम. (हेल्थ) विशाल कुमार, यूनिसेफ के ओंकार चन्द, केयर इण्डिया के जिला समन्वयक श्रीमती श्रद्धा झा, डब्ल्यू.एच.ओ के वाशव राज, डी.पी.एम (मध्याह्न भोजन) संजय देव "कन्हैया", वरीय उप समाहर्त्ता राहुल कुमार, संस्कार रंजन, गौरव शंकर, ललित राही, सुश्री टोनी कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद, सहायक नोडल आई.टी कोषांग पूजा चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जुड़े हुए थे।