मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है.जिले के भभुआ के वार्ड नंबर-16 की है, जहां चोरी के आरोप में एक शख्स को बंधक बनाकर पीटा गया है. जनकारी के मुताबिक भभुआ के वार्ड 16 में जहां चोरी के आरोप में भोलू केसरी को बंधक बनाकर पीटा गया है. उसके मालिक ने उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, जब यह सूचना घायल के परिजनों को मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत भभुआ थाने में की.अधमरा स्टॉफ भोलू केशरी को मुक्त कराया और उसका इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। भभुआ डीएसपी ने बताया कि शख्स को तीन दिनों तक बंधक बनाकर पिटने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुल पांच लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।