मिथिला हिन्दी न्यूज :- नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार की नदियों ने अब रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है.बराज से गंडक नदी में छोड़ा गया 4 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी. सुबह 7 बजे और बढ़ेगा डिस्चार्ज लेवल बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई जिलों में प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.गंडक नदी तेजी के साथ खतरे के निशान की तरफ बढ़ रही है. इससे देख सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड को हाई अलर्ट कर दिया गया है।जनकारी के मुताबिक गडक में भी पानी बढ़ा है लेकिन पानी का अभी दबाव किसी बांध पर नहीं है. जल स्तर की निगरानी की जा रही है।