संवाद
इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है बिहार के अररिया से जहां आज सुबह भीषण हादसा हुआ एक ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर होने से अब तक पांच लोगों की मौत हो जाने की सूचना है। वहीं आधे दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है।जनकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी गांव के पास तेज गति की ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी। ऑटो पर सवार अन्य सात यात्री घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है। चार गंभीर घायल लोगों को पूर्णिया भेज दिया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये। सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ, एसडीपीओ सहित नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया है।मृतकों में रामपुर कोदरकट्टी के नुनूलाल ऋषि, कमलदाह के सुशीला देवी, पूर्णिया महेन्द्रपुर के मीनाक्षी कुमारी और गौरव कुमार हैं। घायलों में रामपुर कोदरकट्टी की महावती देवी, सुमन देवी, राजकुमारी, दीपक कुमार ऋषि, फूल कुमारी, कमलदाहा के सुशील ऋषिदेव, रानीगंज रहड़िया के मिथुन ऋषिदेव हैं। आपको बता दें ऑटो पूर्णिया से अररिया की ओर आ रही थी। ट्रक पूर्णिया की ओर जा रही थी।