अपराध के खबरें

50 लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ


आलोक वर्मा 
हिसआ (नवादा): नगर परिषद हिसुआ कार्यालय में बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने विभिन्न वार्डो के 50 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का आदेश पत्र सौंपा। उन्होंने लाभार्थी मो0 इदरीश, सुनैना देवी, जमुना देवी, अर्जून रविदास,  राजु कुमार,राजेश मांझी दरोगी मांझी,ईश्वर मांझी,शवनम प्रवीण, किरण देवी, विकास कुमार, विजय कुमार शर्मा सहित 50 को आवाज़ योजना का लाभ मिला।  कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पहले किस्त में लाभुक के खाते में 50 हजार की राशि भेजी जायेगी।  जब लाभुक द्वारा पिलिंथ लेबल तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा तो दूसरी किस्त के रूप में उसे 50 हजार रूपया उसके खाते में भेजा जायेगा। जब लाभुक ढलाई कार्य पूरा कर लेता है तो उसका अंतिम किस्त का भुगतान कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो लाभुक आवास योजना की राशि को किसी दूसरे मद में खर्च कर दिया जायेगा तो उससे राशि जहाॅ रिकवर किया जायेगा वहीं उस लाभुक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज दर्ज की जायेगी। मौके पर मुख्य पार्षद कुंती देवी,  उप मुख्य पार्षद शम्भु शर्मा,  पार्षद अशोक चौधरी, मनोज यादव, इन्दु देवी, गया प्रसाद, गोपाल चौधरी, रामकरण पासवान,  जितेन्द्र कुमार,  अशोक कुमार,सहित सभी पार्षद एवं नप कर्मी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live