अपराध के खबरें

खुशखबरी : राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले में 6 शिक्षक बिहार के

बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को हर साल राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाता है।  इस बार बिहार के 74 में से 6 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 को लेकर शॉर्टलिस्ट किया गया है।

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के लिए खुशखबरी है राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए बिहार से छह शिक्षक शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। भारत सरकार ने इनकी दावेदारी पर मुहर लगाई है। अब इनको नेशनल ज्यूरी के सामने अपना प्रेजेंटेशन देना है। इस दौरान ये अपने कार्य और उपलब्धियां बताएंगे।शार्ट लिस्ट किए गए शिक्षक कैमूर, गया, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, मधुबनी और पटना जिले से हैं.इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने 6 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है.जिन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है उनमें हरिदास शर्मा प्रभारी प्रधान शिक्षक राजकीयकृत मध्य विद्यालय डरहक रामगढ़ कैमूर, देवेंद्र सिंह, शिक्षक जिला स्कूल गया, अमरनाथ त्रिवेदी, प्रधान शिक्षक उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेंगरा मुजफ्फरपुर, सुनील राम प्रधानाध्यापक राजकीय मध्य विद्यालय सथुआ रफीगंज औरंगाबाद, चंदना दत्त शिक्षिका राजकीयकृत मध्य विद्यालय राठी राजनगर मधुबनी और निशा कुमारी शिक्षिका राजकीयकृत महादेव उच्च विद्यालय खुसरूपुर पटना शामिल हैं.प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी 6 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इन सभी शिक्षकों को सरकारी गाड़ी से 5 अगस्त को शिक्षा विभाग के मुख्यालय पहुंचाना सुनिश्चित करें. राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बिहार से कुल 74 शिक्षकों ने आवेदन दिया था जिसमें पहले चरण में 6 शिक्षकों को चयन किया गया है. केंद्र सरकार ने माना है कि सभी शिक्षको की दावेदारी गम्भीर है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live